औरंगाबाद: शहर के सिन्हा कॉलेज रोड में सोमवार की दोपहर बाद समय के लगभग ढाई बजे सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
हादसे में घायल हुए युवक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी वृंदा कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि युवक नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथ बीघा में रहकर व्यवसाय करता है। किसी कार्य को लेकर वह अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार करने के लिए आ रहा था। तभी कॉलेज रोड में सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिसके कारण वह सड़क हादसे का शिकार हो गया।
वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई जहां से नागरिकों के द्वारा आनन-फानन में से उठाकर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने बाहर कर दिया।