औरंगाबाद: शहर के बीचों बीच स्थित सदर अस्पताल में पिछले एक वर्ष से बहुमंजिला भवन निर्माण का कार्य चल रहा है और यहां कई मजदूर दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे हैं। सोमवार की सुबह 10 बजे सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक मजदूर अपनी बहन के साथ भवन निर्माण के ठेकेदार पर काम कराकर पैसा नहीं दिए जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा कर रहा था। हंगामा कर रहा मजदूर अपना नाम आलम बताया और कहा कि वह रोहतास से आकर यहां काम पर लगा हुआ था।
मजदूर ने बताया कि उसने यहां 2 दिन तक कार्य किया मगर उसकी मजदूरी यहां के ठेकेदार किशोर द्वारा अभी तक नहीं दी गई। लगातार मांगने के बाद भी प्रतिदिन ठेकेदार दिन पर दिन बढ़ाता गया। पैसे।की जब बेहद जरूरत पड़ी तो अंत में मजदूर की बहन अपने भाई के साथ बकाया पैसे मांगने सदर अस्पताल पहुंची। मगर निर्माण का कार्य देख रहे ठिकेदार ने उसे थप्पड़ मार दी।
ठेकेदार के द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद लगभग एक घंटे तक दोनों भाई बहनों ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर हंगामा किया और बाद में मामले की शिकायत करने थाना चले गए। इस मामले में जब ठिकेदार से बात करने की कोशिश की गई तो उसे मुलाकात नहीं हो सकी।