औरंगाबाद. नेशनल हाईवे 19 पर देव मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार एक मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कासमा थाना क्षेत्र के कासमा निवासी संजय रजक, बुचुल कुमार व एक मासूम बच्चा शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग कासमा से बाइक पर सवार होकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करियावां जा रहे थे. करियावां में संजय रजक के सास की मौत हो चुकी थी. शुक्रवार को श्राद्ध कार्यक्रम था. श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोग ससुराल जा रहे थे. इस दौरान बाइक बुचुल चला रहा था. जैसे ही बाइक देव मोड़ के समीप पहुंची की अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और सवार सभी लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए.
बाइक पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सभी को उठाकर ऑटो से सदर अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया. घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हालचाल जाना व इलाज की प्रक्रिया में जुट गए.