औरंगाबाद: जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। घटना कासमा थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव का है। मृतक महिला की पहचान गांव के ही अशोक कुमार की पत्नी ममता देवी के रूप में की गई है। हालांकि मृतका के परिजन ममता की हत्या दहेज को लेकर बता रहे है। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया है और यह मामला हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि ममता देवी का शादी के बाद से लगातार विवाद अपने पति और ससुराल के अन्य लोगों के साथ लगातार छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद और मारपीट होती रहती थी। इसको लेकर मायके वालों के द्वारा बीच बचाव कर समझौता भी कराया गया था। मृतका इधर कुछ दिनों से मायके आई हुई थी। दो दिन पूर्व वह ससुराल आई और बीती रात उसकी मौत हो गई।मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि ममता ने रात्रि में कुछ खा लिया और उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे लेकर सभी रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया गया जहां चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद पुलिस महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या या आत्महत्या इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पूछताछ की जा रही है।