औरंगाबाद: कुटुंबा प्रखंड के गोवास गांव के समीप एक हाईवा ने सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को टक्कर मार दी जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गए मगर वहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। परंतु सदर अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार के बाद अधेड़ की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज की व्यवस्था ना होने के कारण ट्रामा सेंटर बनारस रेफर कर दिया।
घायल अधेड़ की पहचान गोवास गांव के ही राजदेव मेहता के रूप में की गई है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान हाईवा की चपेट में आ गए जब तक यह अन्य लोगों को आवाज लगाते तब तक हाइवा चालक टक्कर मारकर अपना हाईवा लेकर फरार हो गया।