औरंगाबाद: नवीनगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित हाई स्कूल के समीप शुक्रवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मृतक वृद्ध की पहचान नवीनगर प्रखंड के परसा गणेश गांव निवासी महेश राम के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश राम शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे अपने घर से लूना पर सवार होकर निकले थे. हालांकि वे कहां निकले थे इसकी जानकारी किसी परिजन को नहीं थी. तभी शाम में हाई स्कूल के समीप तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए.
घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद स्थानीय नागरिकों के फोन से घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय नागरिकों की मदद से उन्हें उठाकर इलाज के लिए नबीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. निजी अस्पताल से गंभीर स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही महेश राम की मौत हो गई.
घटना के बाद परिजन शव को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां नगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. जानकारी के अनुसार वृद्ध घर पर किराना दुकान चलाता था और उसी किराना दुकान से परिवार का भरण पोषण होता था.