औरंगाबाद: अंबा थाना क्षेत्र के हरदत्ता गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक एवं ऑटो में बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से अंबा पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा लाया और परिजनों को इसकी सूचना दी। मगर वहां से दोनो की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया। वही इलाज के क्रम में एक की मौत हो गई।
मृतक ऑटो चालक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के कझपा निवासी कुंदन कुमार के रूप में तथा दूसरे युवक की पहचान तेलहरा गांव निवासी मथुरा शर्मा के पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गई है। हादसे की जानकारी देते हुए मृतक कुंदन के भाई अंकज कुमार ने बताया कि मेरा भाई अपने ऑटो में पेट्रोल लेने के लिए एरका कॉलोनी के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर अपने दोस्त आकाश के साथ पेट्रोल लेने गया था।
इसी दौरान पेट्रोल लेकर वापस लौट रहा था तभी हरदत्ता गांव के समीप एक तेज गति से आ रही ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे दोनो घायल हो गए और इलाज के क्रम में दोनोंकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।