रक्तविर के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, दर्जनों युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में गुरुवार को समाजसेवी सह पत्रकार रक्तविर सूरज कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. सूरज कुमार जे कहा कि रक्तदान महादान कहलाता है. क्योंकि हमारा रक्त मुसीबत में किसी के भी काम आ जाता है और हम एक अनजान व्यक्ति से खून का रिश्ता बना लेते हैं. समाज में नकारात्मक बातों को अलग कर सकारात्मक सोच होनी चाहिए. युवाओं को चाहिए कि वे रक्त को लड़ाई झगड़े में न बहाकर रक्तदान करें, ताकि किसी भी जरूरत मंद की जान बचाई जा सके. कई लोगो की मृत्यु दुर्घटनाओं एवं अन्य बीमारी के दौरान रक्त की कमी से होती है. ऐसे में रक्तदान के द्वारा मनुष्य को अकाल मृत्यु से बचाया जा सकता है. इसलिए प्रत्येक शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, जिससे पुण्य की प्राप्ति भी होती है.

- Advertisement -
Ad image

कहा कि रक्तदान करने से शरीर को कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरों की मदद करने से तनाव कम होता है. भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है. ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से शारीरिक लाभ होता है. नेगेटिव भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.

बताते चले कि सूरज कुमार सामाजिक संस्थाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जब भी लोगों को रक्त की जरूरत पड़ती है तो अविलंब किए हुए रक्त की व्यवस्था कराते हैं. इसी वजह से सूरज कुमार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा सम्मानित कर रक्त वीर प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस दौरान सूरज कुमार, नवनीत सिसोदिया, राहुल कुमार, शिबू कुमार, टुन्नी पांडेय, पवन सिंह, अजीत कुमार, अंकित कुमार, उदय कुमार गुप्ता, शशिकांत प्रसाद, राहुल कुमार, सुनील गुप्ता, रॉकी कुमार, अनुज कुमार, नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता,नंदलाल कुमार, राजीव कुमार, आजाद कुमार एवं प्रकाश कुमार समेत दर्जनों युवाओं ने सुरक्षित रक्तदान किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page