राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर ऊब व भरुब गांव के बीच ट्रक बाइक की टक्कर में ट्रक में लगी आग, धू-धूकर जला बाइक और ट्रक

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब और भरुब गांव के बीच मंगलवार की सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया जिसे उसके साथ रहे अन्य बाइक सवार युवकों ने आनन फानन में इलाज के लिए दाउदनगर ले गए। ट्रक और बाइक की हुई टक्कर के बाद ट्रक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते हुए धू-धूकर जल उठा। ट्रक में आग लगते ही ट्रक के पास रहा बाइक भी जलकर राख हो गया।

- Advertisement -
Ad image

आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं दमकल विभाग को दी। जिसके बाद आस पास के ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। वही मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि बाइक सवार लोग ओबरा से दाउदनगर की तरफ जा रहे थे। जबकि ट्रक दाउदनगर से औरंगाबाद की ओर आ रही थी। इसी दौरान ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई और देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया और काफी देर तक आवागमन ठप रहा।

पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस दमकल की गाड़ी लेकर घटनास्थल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक तक ट्रक जलकर राख हो गई थी। उन्होंने बताया कि ट्रक में आग लगते ही ट्रक चालक कूदकर जान बचाया और भाग निकला। ट्रक चालक कहां का था इसकी पहचान नहीं हो सकी है और घायल युवक और उसके साथ रहे युवक कौन थे उसकी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। फिलहाल ओबरा थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page