औरंगाबाद: रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था चुस्त रहे और लोगों के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द बरकरार रखने के उद्देश्य से बुधवार की शाम 4:30 बजे से नगर थाना से पुलिस बल एवं पदाधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। सदर एसडीएम श्री विजयंत एवं सदर एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत के नेतृत्व में निकला यह फ्लैग मार्च सत्येंद्र नगर, दुर्गा मंदिर, गेट स्कूल, क्लब रोड, साईं मंदिर, सोशल क्लब, मदरसा रोड, नवाडीह मस्जिद, जगजीवन नगर, हनुमान मंदिर, इमलीतर, नवाडीह ईदगाह, कर्बला, बुढ़िया देवी मंदिर, मत्स्य विभाग कार्यालय चौकी नंबर 2, विराट पुर, ललिता बाबू रोड, चौधरी मोहल्ला, शाहगंज, इस्लाम टोली, गणेश मंदिर, धर्मशाला रोड, गिलन कब्रिस्तान, टिकरी मोड़, टिकरी रोड, अली नगर, आजाद नगर, ओवरब्रिज रमेश चौक, सत्येंद्र नगर आदि मार्गो से गुजरी और शांति बनाए रखने की अपील की।
एसडीएम श्री विजयंत ने बताया कि यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी जिसका मुख्य उद्देश्य रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखना है ताकि शांति,सौहार्द,प्रेम भाईचारे के साथ शहरवासी त्योहार का आनंद ले सके।