औरंगाबाद. बुधवार को शहर के रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में स्नातक नामांकन में कॉलेज प्रशासन के द्वारा लापरवाही बरते जाने पर छात्र संघ सचिव राहुल राज के साथ दर्जनों छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य विजय रजक को आवेदन सौंपा. छात्र संघ सचिव राहुल राज ने बताया कि कॉलेज विभाग के तरफ से स्नातक नामांकन में लापरवाही बरती गई है.
बताया कि कम अंक वाले छात्र को कॉलेज में नामांकन मेरिट लिस्ट बनाया गया जबकि अधिक अंक वाले छात्रों को मेरिट लिस्ट से बाहर कर दिया गया. लिस्ट में नाम नही आने के कारण छात्रों को सपोर्ट नामांकन के लिस्ट का भी पता नही चल सका, जिससे छात्र परेशान है. उन्होंने बताया कि पूरी गहनता के साथ इसकी जांच होनी चाहिए. जिससे छात्रों के स्पॉट नामांकन का पता चल सके और छात्र नियमित रूप से नामांकन ले सकें.
कॉलेज पहुंचे रिया कुमारी, दीपा कुमारी, अजित कुमार, रोहित कुमार में बताया कि कई दिनों से कॉलेज का चक्कर काट रहे है. मेरिट लिस्ट में नामांकन नही आने के कारण काफी परेशानी हो रही है. छात्रों ने इसका पूरा जिम्मेवार कॉलेज विभाग को ठहराया है.
बताया कि प्रत्येक वर्ष छात्रों के साथ ऐसा किया जाता है. अगर शिकायत लेकर अधिकारियों के पास जाए तो कोई सुनवाई नही होता. जब छात्रों को नामांकन में किसी प्रकार का कोई रास्ता नही दिखा तो सभी लोग एकजुट होकर छात्र संघ सचिव के साथ कॉलेज प्राचार्य को आवेदन सौंपा और जल्द से जल्द इस पर जांच करने की बात कही. इस दौरान ज्योति कुमारी, मीना कुमारी, मुस्कान कुमारी, मुस्कान परवीन, प्रमिला कुमारी, नाजिया परवीन, अंकित कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, गोपाल कुमार, नितीश कुमार, खुशबू कुमारी, पारुल कुमारी, गौतम कुमार, विकास कुमार, नीतू कुमारी, पायल कुमारी, अजीत कुमार वर्मा समेत अन्य छात्र मौजूद थे.