राज्यपाल ने लघु उद्योग मेला-2023 के समापन समारोह में लिया भाग कहा औद्योगिक विकास के लिए पक्ष और विपक्ष को मिलकर करनी चाहिए विचार

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना, 11 दिसम्बर, 2023:- माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लघु उद्योग भारती की बिहार प्रदेश इकाई द्वारा ज्ञान भवन, पटना में आयोजित लघु उद्योग मेला-2023 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में औद्योगिक विकास के लिए सरकार, विपक्ष एवं अन्य लोगों को एक साथ मिलकर विचार करना चाहिए, निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण का निर्माण किया जाना चाहिए तथा निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सारी सुविधाएँ मिलनी चाहिए।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग प्रतिभावान और परिश्रमी हैं तथा उनकी क्षमता का उपयोग इस राज्य के विकास में होना चाहिए। बिहार के अनेक बड़े उद्यमी राज्य से बाहर निवेश कर रहे हैं। अनुकूल वातावरण मिलने पर वे इस राज्य में भी अपना उद्योग लगा सकते हैं। बिहार में औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक है कि इसके लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ विचार विमर्श कर उनकी कठिनाईयों को जानें एवं उनके सुझावों पर विचार करें। निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध होनी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि हमें अपने देश में निर्मित उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए। इससे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि अब विश्व के अनेक देश भारतीय करेंसी में व्यापार एवं विनिमय करने लगे हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

यह भारतीय मुद्रा के मजबूत होने का द्योतक है।इस अवसर पर राज्यपाल ने महिला उद्यमियों को सम्मानित भी किया।कार्यक्रम को केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ एवं एम॰एस॰एम॰ई॰ के निदेशक श्री प्रदीप कुमार ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर भीमसेरिया, प्रदेश महामंत्री श्री सुमन शेखर एवं लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री काशीनाथ सिंह, उद्यमीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page