औरंगाबाद: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत बिहार के ऐतिहासिक स्थल पूर्वी चंपारण से एक जून से प्रारंभ किया जायेगा। उक्त बाते मूवमेंट के औरंगाबाद जिले के कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता सैयद मोहम्मद दायम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा।
उन्होंने बताया की एनएमओपीएस द्वारा एक जून से चार जून तक पूरे बिहार के लिए रथ यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा के चौथे दिन चार जून को औरंगबाद स्थित दानी बिगहा बस स्टैंड पर रथ का स्वागत किया जायेगा। यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु द्वारा किया जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू कराना। नई पेंशन स्कीम के तहत एक कर्मचारी अपना जीवन का बहुमूल्य समय सरकारी कार्यों में लगाकर रिटायर होते हैं तो उनके हाथ में कुछ भी नही होता है।
उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था का सहारा ही उनसे सरकार छीन ली है। इसलिए सभी लोग अब एक जुट हो कर पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु सरकार पर दबाव बनाएंगे। प्रवक्ता ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए औरंगाबाद के सभी कर्मचारियों को आवाहन किया है। इस अवसर पर मोहम्मद जुबैर, प्रमोद सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, मोहम्मद रेयाजुद्दीन, सुनील कुमार, मकेंद्र कुमार, यमुना राम, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थें।