औरंगाबाद. सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 139 प्रति तिताई बिगहा मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भड़कुर गांव निवासी बीरबल यादव के पुत्र रमेश कुमार एवं अर्जुन यादव के पुत्र लालू कुमार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक औरंगाबाद शहर के आजाद बिगहा स्थित रूम पर से कैमरा लाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक से तिताई बिगहा मोड़ के समय पहुंचे तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक पलट गई और दोनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए।
घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय नागरिकों के द्वारा घटना की सूचना एंबुलेंस को दी गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस में दोनों युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।