मंगलवार की रात केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच मुलाकात की इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने को लेकर दोनों के बीच वार्तालाप की गई साथ पूरे देश में भाजपा को उखाड़ फेंकने एवं इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई।
दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से बातें हुई। दोनों के बीच सियासी बातचीत तो हुई ही लेकिन मुलाकात गैर भाजपावाद के खिलाफ मजबूत गठबंधन का निर्माण करके ही भाजपा को पराजित करने की रणनीति बनानी होगी।
इन्हें हराकर ही देश से नफरत और उन्माद की राजनीति समाप्त की जा सकती है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा.अखिलेश प्रसाद, जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू, विधान परिषद सुनील कुमार, जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता और रजत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।