पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी सहित महागठबंधन के सभी उम्मीदवारो ने  द्विवार्षिक बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए किया नामांकन दाखिल

2 Min Read
- विज्ञापन-

बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए आज महागठबंधन के सभी उम्मीदवारो पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 उर्मिला ठाकुर, राष्ट्रीय महासचिव श्री फैसल अली ने राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तथा भाकपा माले की काॅमरेड शशि यादव ने बिहार विधान सभा के सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, सांसद डाॅ0 मीसा भारती, कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चैधरी, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, समीर कुमार महासेठ,

ललित यादव, डाॅ0 शमीम अहमद, अनीता देवी, सुरेंद्र राम, सुधाकर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, विनोद श्रीवास्तव, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, भाई वीरेन्द्र, सुदय यादव, पे्रम शंकर यादव, विजय सम्राट, संजय गुप्ता, हरिशंकर यादव, महागठबंधन के विधायक एवं वरिष्ठ नेता सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सभी उम्मीदवारों ने दो-दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page