ट्रेन मार्ग से शराब की बोतलों का कारोबार करने वाले एक कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। बिहार में वर्ष 2016 के पहली अप्रैल से शराबबंदी लागू है।यानी की शराब का सेवन यहां पूरी तरह से बंद है और झारखंड, नेपाल, उत्तर प्रदेश से जुड़े जिलों की सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित कर दी गई है ताकि शराब की खेप किसी भी हालत में बिहार में नही आ सके।

- Advertisement -
Ad image

*प्रशासनिक कारवाई के बाद भी शराब कारोबारी करते हैं शराब का व्यवसाय*

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सरकार हो या स्थानीय जिला प्रशासन चाहे कितना भी मगजमारी क्यों न कर ले।लेकिन शराब के कारोबारी अपने धंधे को चलाने के लिए कोई न कोई रास्ता निकल कर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर इस कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।शराब कारोबार से जुड़ा एक ताजा मामला औरंगाबाद से आया है।जहां एक कारोबारी सड़क मार्ग छोड़कर रेल मार्ग को इस कारोबार के लिए सुरक्षित मानकर पिछले कई महीनों से शराब कारोबार कर रहा था।लेकिन जम्होर पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

*संदेह पर हुई तलाशी,निकला गोवा निर्मित शराब*

जानकारी देते हुए जम्होर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि ने अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के समीप सड़क पर मंगलवार की रात्रि संदेह के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई जिसके पास से गोवा निर्मित 180 एमएल का 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पूछे जाने पर पता चला कि वह रेल मार्ग से सफर कर शराब के कारोबार को चला रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की का रही है।

*मुफस्सिल थाना पुलिस ने भी पकड़ा शराब*

वही, मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा भी बीती रात ही औरंगाबाद डाल्टेनगंज रोड के एनएच 139 पर भैरोपुर गांव के समीप चेकिंग के दौरान कार को जप्त किया है और कार में छिपाकर ले जाए जा रहे 77.615 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देख कारोबारी कार छोड़कर फरार हो गया।उन्होंने बताया कि गाड़ी मलिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page