विज्योति सोशल वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान् शिविर मे 20 लोगों ने रक्तदान किया

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना: रक्तदान महादान है! इस महादान शिविर का आयोजन कंकरबाग स्थित अलपाइन हॉस्पिटल, G-44, पी सी कॉलोनी मे नेशनल ब्लड सेंटर एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से विज्योति सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताते चले के की इस शिविर मे 20 लोगो ने अपना रक्तदान किया। रक्त्दान करने वालो मे मुख्य रूप से संस्था के सचिव सौरभ जयपुरियार, अध्यक्ष नवनीत विजय, संस्था के मुख्य संरक्षक डॉक्टर विजय कुमार सिन्हा, बिहार पत्रिका के मुख्य संपादक मधुप मणि पिक्कू, एडवोकेट राकेश कुमार, संत प्रकाश, सत्यम कुमार, प्रेम रंजन कुमार, ज्योतिष मिश्रा, जया ज्योत्स्ना, दिलीप कुमार इत्यादि।

- Advertisement -
Ad image

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर भोजपुरी सिनेजगत के सुप्रसिद्द महानायक कुणाल सिंह उपस्थित थे। साथ ही अलपाइन हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर राकेश रौशन, व्योम डायगनोस्टिक एन्ड रिसर्च सेंटर के निदेशक सजल कुणाल, मैनेजर अलका सिंह, नेशनल ब्लड सेंटर एन्ड रिसर्च सेंटर के निदेशक सुशील कुमार सिन्हा एवं उनके सहयोगी आशुतोष मिश्रा, शाहबाज़ आलम, राजीव कुमार, रश्मि श्रीवास्तव, मनोज कुमार झा, वरिष्ठ पत्रकार राजू श्रीवास्तव, रतन कुमार सिन्हा, संस्था की कोषाध्यक्ष प्रिया सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, अजय कुणार दास, मासूम दास, हर्ष राज, अंकिता जयपुरियार, राजेश कुमार सिन्हा इत्यादि लोग मौजूद थे।

संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय ने सभी लोगो का धन्यवाद दिया जिनका सहयोग इस नेक काम मे मिला। उन्हीने बताया की समय समय पर संस्था इस तरह के कार्यक्रम एवम शिविर का आयोजन करती रहती है। मुख्य अतिथि कुणाल सिंह ने इस तरह के गतिविधि की पूरी पूरी प्रशंसा की। साथ ही ऐसे कार्यकर्मो को निरंतर करते रहने के लिए उत्साहवर्धन किया और कहा की रक्तदान मे भाग लेना बहुत बड़ा पुण्य का काम होता है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page