संदिग्ध अवस्था मे पालीगंज में ट्रक चालक की शव को कब्जे में लिया पुलिस

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना पालीगंज राहुल कुमार 

- Advertisement -
Ad image

बिहार पटना पालीगंज बुधवार को संदिग्ध अवस्था मे अस्पताल पहुंची एक ट्रक चालक की शव को पालीगंज पुलिस ने कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक टेम्पू चालक गम्भीर रूप से घायल एक ब्यक्ति को पालीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर चला गया। जिसे इलाज के लिए डॉक्टरों ने जांच पड़ताल किया तो ब्यक्ति मृत पाया गया। जिसे देख डॉक्टरों ने शव वाहन को पालीगंज स्थित पीएचसी बुलाया व शव को वाहन में रखवा दिया। साथ ही डॉक्टरों ने शव लेकर वाहन चालक को जाने को कहा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसपर वाहन चालक बगैर पुलिस शव लेकर वहां से अनुमंडल अस्पताल जाने में सकुचाने लगा। लेकिन मजबूरन शव लेकर वाहन चालक पालीगंज थाने पहुंची। जहां से पुलिस के कहने पर वाहन चालक पोस्टमार्टम के लिए शव को पालीगंज के नगमा गांव स्थित अनुमंडल अस्पताल ले गया। जहां पहुंची पालीगंज पुलिस शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रकिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराया।

वही शव की पहचान जहानाबाद जिले के घोषी थाना अंतर्गत घुड़सार गांव निवासी दीनानाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र सिंह के रूप में हुआ। वही सूचना पाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक उपेन्द्र सिंह ट्रक चलाते थे। वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया।

इस सम्बंध में पालीगंज पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि में ट्रक चालक की मौत सड़क दुर्घटना में होना प्रतीत होता है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट हो पायेगा। वही अभी तक घटना का पता नही चल पाया है। मामले की जांच किया जा रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page