रोहतास पुलिस ने गुरुवार की सुबह दस बजे जम्होर थाना क्षेत्र के बड़वां बसंतपुर गांव से रोहतास पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। गिरफ्तार यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने फॉलोवर बढ़ाने के लिए अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर कुछ दिन पहले न सिर्फ एक यात्री को थप्पड़ मारा था बल्कि थप्पड़ मारने का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी किया था।
फिलहाल, आरपीएफ ने यूट्यूबर को अपने शिकंजे में ले रखा है। इस दौरान यू ट्यूबर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए RPF के अधिकारियों से माफी भी मांगी है।बताया जाता है कि उक्त आरोपी ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ दिन पूर्व महाकुंभ के दौरान ट्रेन के बोगी खिड़की पर बैठे एक रेल यात्री को थप्पड़ मारा था। इस हरकत का उसने वीडियो भी बनाया और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया
पर जमकर वायरल हुआ। इस संबंध में डेहरी आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम ने बताया कि इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। तकनीकी टीम द्वारा वीडियो अपलोड करने वाले की पहचान करने के उपरांत यह कारवाई की गई है। पकड़े गए यूट्यूबर की पहचान औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के बड़वां बसंतपुर निवासी रितेश कुमार के रूप में हुई। वह 22 साल का है और उसके पिता का नाम शिव कुमार राम है।
रेलवे की एमआर स्पेशल टीम को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर यह वीडियो मिला। इसके बाद जोनल मुख्यालय मुगलसराय से डेहरी आरपीएफ को वीडियो भेजा। तकनीकी टीम ने मोबाइल नंबर और टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता लगाया। जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने सादे कपड़ों में आरोपी के गांव जाकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में रितेश ने अपनी गलती स्वीकार की। उसने बताया कि फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसने यह वीडियो वायरल किया था। यूट्यूबर को रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा।