काराकाट सांसद राजा राम सिंह व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह की उपस्थिति में रविवार को 21893 टाटा – पटना वंदेभारत एक्सप्रेस सप्ताहिक ट्रेन के सोननगर स्टेशन पहुंचने पर स्वागत किया गया तथा हरी झंडी दिखाते हुए आगे रवाना किया गया। इस अवसर पर सोननगर स्टेशन पर रेल अधिकारी व बड़ी संख्या में आम यात्री उपस्थित रहे।
विदित हो की गढ़वा रोड – सोननगर – गया मार्ग से 21893/21894 टाटा- पटना -टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताहिक ट्रेन के परिचालन की आज से शुरुआत की गई है। टाटा से खुलने वाली 21893 वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 13:10 बजे सोननगर स्टेशन , 14:30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।
पटना से खुलने वाली 21894 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 14:40 बजे गया तथा 15:55 बजे बजे सोननगर पहुंचेगी।
इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की शुरुआत होने से यात्रियों को पटना और टाटा की ओर त्वरित आवागमन में काफी सुविधा होगी.