पटना के सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सीजीएचएस मरीजों को मिली मुफ्त इलाज की सुविधा

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना।सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अब सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम) से जुड़े मरीजों का भी इलाज शुरू हो गया है। इस हॉस्पिटल में अब सीजीएचएस कार्ड धारक मरीज मुफ्त में इलाज करवा सकेंगे। सीजीएचएस योजना केंद्र सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को देश के विभिन्न शहरों में

- Advertisement -
Ad image

स्थित पैनलबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी इस सूची में शामिल हो गया है। यहां पहले से ही आयुष्मान भारत योजना, ईएसआईसी, टीपीए समेत अन्य कई तरह के स्वास्थ्य बीमा के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध थी, अब यहाँ सीजीएचएस योजना को भी इस दायरे में शामिल कर लिया गया है।

अस्पताल की निदेशक डॉ. अमृता ने बताया कि यह फैसला हजारों केंद्रीय कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए राहत की खबर है जो पटना में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि सत्यदेव हॉस्पिटल की इस सुविधा से पटना में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। विशेषकर उन्हें, जो सत्यदेव अस्पताल में ही इलाज कराना चाहते हैं।

बता दें कि सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, दीघा-आसियाना रोड स्थित एक बहु-विशेषज्ञता वाला अस्पताल है। यहां यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, छाती रोग सहित अनेक तरह की बीमारियों का इलाज होता है। अस्पताल में 24 घंटे आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध है।

Share this Article

You cannot copy content of this page