पटना पालीगंज राहुल कुमार
बिहार पटना पालीगंज जवाहरलाल नेहरु के समय से ही पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने से रोकने का षड्यंत्र रचा गया. कांग्रेस पर यह कथित आरोप शनिवार को भाजपा एमएलसी जीवन कुमार ने लगाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पालीगंज दौरे के दौरान सभा को संबोधित करते हुए जीवन कुमार ने कांग्रेस को निशाने पर लिया।
उन्होंने पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज की तरक्की, सम्मान और आरक्षण के राह में रोड़े अटकाने का आरोप कांग्रेस के शासनकाल पर जीवन ने कहा कि जब देश आजाद हुआ उसी दौर में पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने उसे लागू नहीं होने दिया.
भाजपा को पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज का सबसे बड़ा हितैषी बताते हुए जीवन कुमार ने कहा कि हमेशा ही सम्मान देने का काम बीजेपी ने किया.