पालीगंज में ट्रैक्टर और टेम्पो में जोरदार टक्कर, एक कि मौत, दो घायल

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना पालीगंज राहुल कुमार 

- Advertisement -
Ad image

पालीगंज गुरुवार की शाम खिरिमोड थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव से बाहर पाली अटौलह मुख्य सड़क पर एक ट्रैक्टर व टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में टेम्पो पर सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गया व दो ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार एक टेम्पो सवारी लेकर खिरिमोड से पालीगंज की ओर जा रहा था। अभी वह खिरिमोड थाना क्षेत्र के खनपुरा गांव से बाहर पालीगंज अटौलह मुख्य सड़क पर पहुंचा ही था कि बिपरीत दिशा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उसकी जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला। इस हादसे में टेम्पो पर सवार एक बृद्ध सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया। उनमें से दो घायलों का इलाज ग्रामीण अस्पताल में कराया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खिरिमोड पुलिस ने घायल बृद्ध को इलाज के लिए नगमा गांव स्थित पालीगंज अनुमंडल अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने बृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जिसका पोस्टमार्टम पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अनुमंडल अस्पताल पालीगंज में करवाई।

मृतक की पहचान खिरिमोड थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी मो. रहमत शाह के 70 वर्षीय पुत्र मो. कलनशाह के रूप में हुई है। वही घायल की पहचान गौसगंज निवासी मो. अबुबुल्लाह उर्फ जापानी के 65 वर्षीय पत्नी नजबुन खातून व के रूप में हुआ। जबकि दूसरे घायल की पहचान नही हो पाया।

इस सम्बंध में खिरिमोड पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि अभी तक थाने में लिखित शिकायत नही की गई है। मामले की जांच किया जा रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page