पालीगंज में श्रद्धालुओं ने  निकाला रामनवमी की जुलूस व झांकी

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना पालीगंज राहुल कुमार 

- Advertisement -
Ad image

बिहार पटना पालीगंज बुधवार को पालीगंज बाजार स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी से राम भक्तो ने रामनवमी के अवसर पर जुलूस व झांकी निकाला और लगाई जय श्रीराम के नारों से नंपूरा बाजार गूंज उठा।

जानकारी के अनुसार बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्म दिन के अवसर पर पूरे देश मे रामनवमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान सभी मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया। इस वर्ष अयोध्या में रामलला मन्दिर निर्माण कराई जाने के कारण सभी रामभक्तों की खुशी चरमसीमा पर दिखाई दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस मौके पर बुधवार को पालीगंज बाजार स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी में स्थापित राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया। उसके बाद हजारों की संख्या में रामभक्तों ने बाजार स्थित चंदोस मोड़ के पास शिवमंदिर में जमा हुए। जहां से उन रामभक्तों ने जुलूस निकाला।

जुलूस के दौरान झांकी भी निकाली गई। झांकी में लाउडस्पीकर के पीछे वाहनों पर सवार राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान रूपी कलाकार चल रहे थे। वही साथ चल रहे रामभक्तों द्वारा लाउडस्पीकर के आवाज व ढोल तासे की धुन पर जय श्रीराम, जय हनुमान का नारे लगाए जा रहे थे। यह जुलूस व झांकी पालीगंज की जिन गलियों व सड़को से गुजरी वहां छतों के ऊपर से पुष्प वर्षा की गई।

वही झांकी में घुड़सवार भी शामिल रहे। जबकि जुलूस के साथ पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह व डीएसपी प्रीतम कुमार के साथ अन्य कई पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में पुरुष व महिला शुरक्षाकर्मी चल रहे थे। वही जुलूस पूरे बाजार की सड़कों से होकर पुनः शिवमंदिर पहुंचकर समाप्त हो गयी।

Share this Article

You cannot copy content of this page