पालीगंज में मद्ध निषेध पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

1 Min Read
- विज्ञापन-

पटना पालीगंज राहुल कुमार 

- Advertisement -
Ad image

पालीगंज/ शनिवार को स्थानीय बाजार में आगामी होली पर्व के दौरान शांति ब्यवस्था कायम रखने को लेकर मद्ध निषेध पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

जानकारी के अनुसार इस वर्ष रमजान के महीने में 24 मार्च को होलिका दहन व 25-26 मार्च को इलाके में होली का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर इलाके में आचार संहिता भी लग चुकी है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वही होली पर्व के दौरान शराब के नशे में उपद्रवियों द्वारा हुड़दंग किये जाने की सूचनाएं अधिक प्राप्त होती है। जिसको देखते हुए इलाके में शांति ब्यवस्था कायम रखने को लेकर शनिवार को पालीगंज बाजार में मद्ध निषेध पुलिस की टीम द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व मद्ध निषेध अधीक्षक अभय मिश्रा ने किया। मौके पर मद्ध निषेध पुलिस में मौजूद दर्जनों सिपाहियों ने बाजार की मुख्य सड़कों से गुजरे। इस दौरान अधीक्षक अभय मिश्र ने लोगो से अपील किया कि होली का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में प्रेम व सौहार्द पूर्वक मनाएं। इस दौरान नशा का प्रयोग न करें। यदि कोई नशे की स्थिति में या मादक पदार्थो के साथ पकड़े जाते है तो उनके विरुद्ध कड़ी व सख्त कार्यवाई किया जाएगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page