पटना पालीगंज राहुल कुमार
बिहार पटना पालीगंज शुक्रवार को स्थानीय बाजार स्थित आर्य समाज पुस्तकालय में जन सुराज पालीगंज विधानसभा की ओर से होली मिलन का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार समारोह की अध्यक्षता आर्य समाज मन्दिर विकास व निगरानी समिति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र तथा संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डा. श्यामनंदन शर्मा ने सभी आगंतुकों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वही मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा गले मिले तथा भाईचारे व आपसी प्रेम सौहार्द का परिचय दिया।
वही समारोह मे राम नरेश शर्मा, साहेब , शंकर प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, बजरंगी कुमार, दिलीप खत्री व दिलीप वर्मा ने होली गीतो के साथ व्यंगात्मक चुटकुलों से समा बांधा। जबकि कार्यक्रम में समिति के सचिव डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, लेखा निरीक्षक महेन्द्र पासवान, राज नन्दन पासवान, अनिल आजाद, विमल प्रकाश, अमन कुमार, जितेन्द्र पासवान, अशोक शर्मा व सिकन्दर ठाकुर, बिकाश आर्य ने भी अपने कविताओं से महफिल को लोटपोट कर दिया। समारोह के दौरान दिलीप वर्मा को सर्वसम्मति से मूर्खाधिराज घोषित किया गया। अंत मे रामानन्द तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।