पटना पालीगंज राहुल कुमार
बिहार पटना पालीगंज पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के सिगोड़ी थाना क्षेत्र स्थित पालीगंज के (चंढोस) गांव के चंढोस मोड के पास सोमवार को जी पी क्लासेस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को सम्मानित किया गया
जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने दशवीं कक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए पालीगंज प्रखंड का नाम रौशन किया है। परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों में खुशी देखी गई ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया है।
छात्रों ने सफलता का श्रेय बच्चों ने माता पिता के साथ जी पी क्लासेस के संस्थान का भी नाम रौशन किया बिगत 7 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले जी पी क्लासेस के 185 में 105 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल किया है। सोमवार को जी पी क्लासेस के संस्थान सह संस्थापक ने एक कार्यक्रम कर सफल छात्रों को मिठाई खिला एवं शुभकामनाएं दी।
सफलता हासिल करने वाले बच्चों में गुलशन कुमार 469, रौशन कुमार 463, सुबोध कुमार 465, प्रिंस कुमार 462, धीरज कुमार 452, कृष्णकांत भारत 451, अंकित कुमार 450, पंकज कुमार 446, सचिन कुमार 445, आकाश कुमार 440, अंकित कुमार 441, मुस्कान कुमारी 438, दीपांजलि कुमारी 430,आलोक कुमार 437, सहित अन्य छात्र लोग मौजूद थे।