पटना पालीगंज से राहुल कुमार
बिहार पटना पालीगंज बाजार को अतिक्रमणमुक्त व जाम से निजात दिलाने के लिए अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को स्थानीय एसडीओ ने बुद्धिजीवियों, पदाधिकारियों व वाहन मालिकों की एक संयुक्त बैठक बुलाया।
जानकारी के अनुसार के अनुसार बैठक की अध्यक्षता पालीगंज एसडीओ जयचन्द्र यादव ने किया। इस दौरान वाहन मालिकों, बुद्धिजीवियों व पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। बैठक के दौरान वाहनों के ठहराव के लिए कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया। वही सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे सब्जी, फल, मांस मछलियों सहित छोटे छोटे दुकानों व ठेले वालो को बीच बाजार से गुजरनेवाली मुख्य सड़क हटाकर दूसरे स्थानों पर ब्यवस्थित करने की बातों पर भी विचार किया गया।
बैठक के दौरान बुद्धिजीवियों द्वारा मांस व मछली विक्रेताओं के लिए किसान भवन के पास सड़क किनारे की जमीन व फल शब्जी विक्रेताओं के लिए नए शब्जी मंडी को चिन्हित किया गया। साथ ही बिहटा व महाबलीपुर की ओर जानेवाली टेम्पो की ठहराव के लिए कृषि फॉर्म के पास की सड़क किनारे की जमीन व चँदोस, मदारीपुर, ख़िरीमोड व सिकरिया जानेवाली टेम्पू का ठहराव के लिए नए शब्जी मंडी के पास बने टेम्पू स्टैंड को चिन्हित किया गया।
जबकि जहानाबाद की ओर जानेवाली बस की ठहराव के लिए पालीगंज मिडिल स्कूल के पास सड़क के आसपास की जमीन, औरंगाबाद अरवल की ओर जानेवाली बस की ठहराव के लिए कृषि फॉर्म या अरवल चौक के आसपास की जमीन व बिहटा पटना जानेवाली बस की ठहराव के लिए जयप्रकाश आश्रम के पास की जमीन को चिन्हित किया गया।
वही बैठक के दौरान एसडीओ ने कहा की सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे फल व शब्जी विक्रेताओं सहित छोटे तबके के दुकानदार यदि चाहे तो उन्हें उनके लिए नए शब्जी मंडी में जमीन दी जा सकती है। शेष वाहनों के ठहराव के लिए चिन्हित स्थानों की जांचोपरांत निर्णय लिया जाएगा। वही बैठक में पालीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, बिपुल शर्मा, पप्पू पटेल, जय प्रकाश सिंह, योगेंद्र , बिरेंद्र बैठा, छोटे सिंह, जवाहिर गुप्ता व सुरेश कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक के बाद एसडीओ ने बुद्धिजीवियों व पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने निकल पड़े। साथ ही 24 घण्टे के अंदर बाज़ारो में माइकिंग करवाकर सड़क से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी साथ ही पदाधिकारियों व कर्मचारियों को लगातार निगरानी करते रहने की जिम्मेदारी दी गयी है।
ज्ञात हो कि वाहनों की उचित ठहराव स्थल व सड़क किनारे लगनेवाली फलों, सब्जी, ठेलो व छोटे दुकानों के कारण सड़क पर काफी दिनों से अतिक्रमण फैली हुई है। जिसके कारण प्रतिदिन बाजार से गुजरनेवाली मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है।