पटना पालीगंज राहुल कुमार
बिहार पटना पालीगंज पालीगंज बीते बुधवार को अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के गुलिटांड गांव के पास सड़क पर एक बृद्ध पालीगंज मद्ध निषेध पुलिस की वाहन के टक्कर से घायल हो गया था। जिसकी मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना एम्स अस्पताल में हो गई। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर फतेहपुर गांव के पास पाली चंदोस मुख्य सड़क को जाम रखा।
जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मांझील पंडित बुधवार को पालीगंज से घर लौट रहा था। अभी वह गुलिटांड गांव के पास पाली चंदोस मुख्य सड़क पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही पालीगंज मद्ध निषेध पुलिस की वाहन उसे टक्कर मारकर भाग निकला।
इस हादसे में मांझील पंडित सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां से घायल की गम्भीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना एम्स अस्पताल भेज दिया। जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मांझील पंडित की मौत हो गयी।
वही घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार की शाम शव को मृतक के गांव लाया तथा मुआवजे की मांग करते हुए शाम को फतेहपुर गांव के पास पाली चंदोस मुख्य सड़क पर रखकर यातायात बाधित कर दिया। वही सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाया। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।