पालीगंज बीडीओ की अचानक आई हार्ट अटैक डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एम्स में किया रवाना

3 Min Read
- विज्ञापन-

        पटना पालीगंज राहुल कुमार 

- Advertisement -
Ad image

पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय प्रखंड के विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अचानक आई हार्ट अटैक आनन्न फानन में इलाज के लिए सहयोगियों द्वारा पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए तत्काल पटना एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया जहा पर एम्स में डाक्टरों द्वारा इलाज़ किया

जा रहा है जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने पीएचसी अस्पताल पालीगंज का निरीक्षण कर अपने आवास पर ही गए थे,की कुछ देर बाद फिर उन्हें पीएचसी अस्पताल द्वारा आयोजित किया गया जनसंख्या पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करना था । वे अपने आवास पर कुछ देर आराम करने के बाद इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने आने वाले थे कार्यक्रम स्थल पर सभी उनका इंतजार कर रहे थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसी बीच अचानक तबियत संजीव कुमार की खराब हो गई, जिसके बाद उनके सहयोगियों ने आनन्न फानन में तत्काल उन्हें इलाज के लिए पालीगंज पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा पर स्थानीय डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज़ के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती के लिए रेफर कर दिया। जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से एम्स भेजा गया।

जहा पर एम्स के डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। स्थानीय पीएचसी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया की पहली नजर में हार्ट अटैक के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

वहीं इस बीच बीडीओ संजीव कुमार की अचानक तबियत खराब होने की खबर से पूरे अनुमंडल में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पीएचसी अस्पताल में काफी भीड़ बीडीओ संजीव कुमार को देखने के लिए लग गई।

इस बीच एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने इसकी तत्काल सूचना मिलते ही पीएचसी अस्पताल पहुंच कर बीडीओ संजीव कुमार की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्हें तत्काल एम्स भेजने की व्यवस्था किया

Share this Article

You cannot copy content of this page