समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए नेशन प्राइड अवार्ड 2023 से 21 लोगों को किया गया सम्मानित

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना, वर्ष 2023 की विदाई और 2024 के आगमन को यादगार बनाने का एक बेहतरीन अवसर रहा नेशन प्राइड अवार्ड 2023।इस सम्मान समारोह मे गीत-संगीत, नृत्य और हास्य कविता ने चार चांद लगा दिया। इस वर्ष यह सम्मान 21 व्यक्तियों को उनके समाज सेवा मे विशेष योगदान के लिए दिया गया।

- Advertisement -
Ad image

इस कार्यक्रम का आयोजनकर्ता रंजन कुमार ने बताया कि यह नेशन प्राइड अवार्ड का चौथा साल है। इस वर्ष यह आयोजन पटना के आइएसमंत्रा एकेडमी के सेमिनार हाल मे किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस महेंद्र कुमार बसंतरी ने किया।

उन्होंने बताया इस तरह के आयोजन से समाज सेवा करने के लिए लोग और आगे आयेगे, यह सम्मान निश्चित ही उनका उत्साह बढ़ाएगा । साथ ही साथ उन्होंने कहा रंजन जी आप इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष करते रहें मै और यह तमाम लोग आपके साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। उन्होंने लोगों को नव वर्ष कि शुभकामनाएं भी दी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री नवजीत सिंह रावत,गुड्डू बाबा,बाबा विवेक, डॉ राकेश रंजन,अतुल कुमार,राजु बालाजी,रविशंकर उपाध्याय, श्री रंजीत दास ने अपनी बातों को रखते हुए कि यह हर वर्ष इसी तरह चलता रहे ऐसी कामना हम सभी करते हैं। अंत मे कार्यक्रम प्रभारी लीना प्रिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आय सभी सम्मानित सदस्यों एवं अतिथियों को उनके कीमती समय, सहयोग और सुझाव के लिए आभार प्रकट किया।

नेशन प्राइड अवार्ड पाने वालो में प्रेम कुमार, सुमंत कुमार,नीरज कुमार,अनिरुद्ध लोहिया, अविनाश कुमार बादल, कुमार मंगलम, गणेश भगत, बबलू कुमार,शाहिल कुमार, रौशन कुमार,डा संदीप सागर, मुकेश ओझा, विक्रम कुमार,अनिश केशरी,विसेकानन्द,सुबोध यादव, सोनी वर्मा,दीपक तिवारी, पल्लवी नारायण और पियूष कु.गोरे शामिल रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page