पटना पालीगंज राहुल कुमार
बिहार पटना पालीगंज दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत कुकरी बिगहा गांव में बी.एल.ओ रंजीत कुमार के द्वारा लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया गया,जिसमें बूथ 88 के बी.एल.ओ के द्वारा प्रत्येक वोटर के घर घर जाकर अगामी लोक सभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतू प्रेरित किया गया।
बी.एल.ओ रंजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदाता के घर घर घूमने के दौरान विशेष तौर पर महिला वोटरो को जागरुक किया गया जो अपने घर से वोट देने जाने में हिचकती हैं। गृह भ्रमण के दौरान दिब्यांग वोटर से भी मुलाकात किया गया और उन्हे भी अपना वोट मतदान केंद्र पर आकर देने हेतू प्रेरित किया गया
और ये भी बतलाया गया कि जो मतदाता पैर से दिव्यांग हैं उनके लिए बूथ तक आने जानें के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ यह भी बतलाया की मेरे द्वारा वैसे वोटरो से भी मुलाकात किया और उनको जागरुक किया जो पहली बार वोटर लिस्ट में नामांकित हुए हैं।
इस जागरुकता अभियान में प्रत्येक वोटर से वोटर लिस्ट पर उनके नाम और फोटो के सामने हस्ताक्षर लिया जा रहा है।