माध्यमिक शिक्षण के जलवा बरकरार मेधावी इंटर विद्यार्थी को मिला सम्मान 

3 Min Read
- विज्ञापन-

पटना पालीगंज राहुल कुमार 

- Advertisement -
Ad image

बिहार पटना पालीगंज दुल्हिन बाजार-इंटर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को जारी होने के बाद,मेधावी छात्रों का सम्मान मिलने का सिल-सिला जारी है,इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षण संस्थान में 30 अप्रैल दिन शनिवार को,रखे गए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मेधावी विद्यार्थियों के लिए किया गया।

संस्थान के डाइरेक्टर बिहार श्री रत्न गणित गुरु संजीत कुमार शिक्षक के अध्यक्षता में छात्र-छात्रायों को बेहतर परिणाम पर संस्थान के सचिव अंगद कुमार शिक्षक के द्वारा छात्रों का सम्मान दिया गया,बताया गया की इस संस्थान में प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक बेहतर परिणाम पाते रहे है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

,इस वर्ष के हुये रिजल्ट में संस्थान टॉपर हिमांशु कुमार जो की बोर्ड परीक्षा में,इंटर संकाय विज्ञान से 456 अंक प्राप्त करके संस्थान टॉपर रहे,इसके साथ ही इन्होने गणित विषय में सौ में सौ अंक प्राप्त किये है,दूसरे स्थान पर रही छात्रा जाफरीन नौशर जो की बोर्ड परीक्षा में 438 नंबर प्राप्त की है,तीसरे स्थान पर सौरभ राज और राजेश कुमार इन दोनों छात्रों ने 437 अंक प्राप्त किये है,जिन्हें मिठाई से मुंह मीठा कराते हुये कप,मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| संस्थान के प्रिंसिपल सतीश कुमार शिक्षक से पूछे जाने पर बताया की,मैट्रिक रिजल्ट के प्रकाशन होने के बाद एवं लोकसभा के चुनाव को देखते,चुनाव बाद भव्य कार्यक्रम रख कर,मैट्रिक-इंटर दोनों में,मेधा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जायेगा,

वैसे टोटल अब-तक अस्सी प्रतिशत प्राप्त करने वाले,इनमें से 32 छात्र-छात्रायों को पुरुस्कृत किया गया,जिनका नाम इस प्रकार है अंशु कुमारी 432,विकाश कुमार 432,सुधांशु कुमार 424,अमित कुमार 424,अमन कुमार 422,रवि कुमार 422,सुनीता कुमारी 420,गौतम कुमार417,पूजा कुमारी वर्मा 416,रंजू कुमारी415,टिंकू कुमार 415, रितेश कुमार 412,मितन कुमार408,नौशाबा प्रवीण407,सलोनी कुमारी407,तनु कुमारी 406,अंशु कुमार 406,नीतीश कुमार,समीर आलम और अनु कुमारी 404,टीपू राज 403,रिजवाना प्रवीण 402,साबरिन नेयाज और राजीव कुमार 401,सौरभ पाठक 400,संगीता कुमारी और ज्योति कुमारी 398,खुशी और काजल कुमारी 397 एवं अन्य छात्र-छात्राए जो अस्सी परसेंट से ऊपर अंक प्राप्त किये है।

इन सभी को परिणाम प्रकाशित होने के बाद पुरुस्कृत किया गया है आज| इस अवसर पर संस्थान प्रबंधक विनय कुमार, शिक्षक नीरज सिंह,शारदा वर्मा,विकाश मिश्रा,शिक्षिका मीरा कुमारी,सोनी कुमारी,निकिता कुमारी तथा शिल्पा कुमारी उपस्थिति रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page