पटना: तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो चलाने मामले में शनिवार को गिरफ्तार हुए मनीष कश्यप की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई और तमिलनाडु पुलिस की पूछताछ और जांच के बाद वित्तीय अनियमितताएं के कई मामले सामने आए हैं। जिसके लिए अलग से अनुसंधान किया जा रहा है और आने वाले दिनों मे इस पर भी आर्थिक अपराध इकाई कार्रवाई करेगा। जबकि जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कई कोचिंग इंस्टिट्यूट से ब्रांडिंग कराकर अवैध तरीके से पटना में होर्डिंग पोस्टर लगाए गए। इसको लेकर भी पटना के एसएसपी और नगर निगम से विधि सम्मत कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ: बताते चले कि आर्थिक अपराध इकाई मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है और जरूरत के अनुसार रिमांड पर भी लेकर भी पूछताछ की जाएगी। इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई मनीष कश्यप को अदालत में पेश करेगा। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि मनीष द्वारा बिहार सरकार को गिराने की एक बड़ी साजिश रची जा रही थी और वह झारखंड के एक युवक के भी संपर्क में था और उसी के माध्यम से कई वीडियो बनवाए जा रहे थे।
राजनीतिक गलियारों से बड़े नेता का नाम आया सामने: बता दें कि सारी बात का कॉल रिकॉर्ड भी पुलिस के पास है। इतना ही नहीं इस पूरे प्रकरण में राजनीतिक हवा देने के लिए राज्य के एक बड़े नेता का भी नाम सामने आया है और उनसे हुई बास्तचित के भी पूरे रिकॉर्ड भी पुलिस के पास है और पूछताछ में मनीष कश्यप ने सारी बात स्वीकार भी की है। आने वाले दिनों में पुलिस उस बड़े नेता का भी नाम सामने लाएगी। इसके अलावे भी कई और चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।