पटना: रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों के मनोरंजन, कई आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने तथा रेलवे की से बढ़ाने को लेकर विज्ञापन दिखाए जाने के लिए टीवी सेट लगाए गए हैं ताकि गंतव्य स्थान तक जाने के लिए अपने ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री कुछ पल अपना समय गुजार सकें। लेकिन पटना जंक्शन पर इन टीवी सेट में विज्ञापन और सूचना देने की जगह अचानक पोर्न फिल्म चलने लगे।
पोर्न फिल्म चलते ही मची हड़कंप: रविवार की सुबह 9:30 बजे पटना जंक्शन पर ऐसी एक शर्मनाक घटना घटी जब रेलवे की तरफ से प्लेटफार्म टीवी सेट में पोर्न फिल्म चलने लगी। जैसे ही टीवी सेटों में ब्लू फिल्म चलने लगी वैसे ही प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गई और यात्रियों के द्वारा इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई।
यात्रियों से भरा था प्लेटफार्म, चलने लगी पोर्न फिल्म: जिस वक्त ब्लू फिल्म चल रही थी उस वक्त प्लेटफार्म यात्रियों से भरा हुआ था और इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के बीच खलबली मच गई। आनन फानन में सभी टीवी सेट बंद किए गए और इसकी जांच के लिए आदेश दिए गए। आदेश मिलने के बाद आरपीएफ ने इसे पूरी गंभीरता से लिया है और पूरी कड़ाई से संबंधित एजेंसी से पूछताछ की जा रही है।
पोर्न फिल्म चलने के बाद प्राथमिकी दर्ज: गौरतलब है कि पटना जंक्शन पर सूचना देने और तस्वीर दिखाने की जिम्मेवारी दत्ता कम्युनिकेशन नाम की संस्था को दी गई है। ब्लू फिल्म चलने के बाद आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कारवाई में जुट गई है।बताया जाता है कि पूर्व में भी ऐसी घटना एक बार और घट चुकी है।
कुछ लोग हुए गिरफ्तार: मामले पर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि आज जो घटना हुई है वो शर्मनाक है। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए एजेंसी संचालक पर केस दर्ज कराया है। साथ ही एजेंसी पर जुर्माना लगाने, ब्लैक लिस्ट करने और कॉन्ट्रेक्ट को खत्म करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि घटना सुबह के वक्त करीब 10 बजे के आसपास की है। आरपीएफ मामले की जांच कर रहा है।हालांकि इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।