पटना पालीगंज राहुल कुमार
बिहार पटना पालीगंज गुरुवार को अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के तोड़नी गांव स्थित एक घर मे आग लगने से घर मे रखे सारा सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के तोड़नी गांव निवासी रामपति बिंद के पुत्र शिवबरन बिंद व शिवबरन बिंद के पुत्र विकास बिंद का मिटी व फूंस से बनी घर थी। जिसमे गुरुवार की शाम अचानक आग लग गयी।
जिसे देख घरवाले शोरगुल मचाने लगे। शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए अपने हाथों में पानी से बर्तन लेकर जुट पड़ा। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
जबतक की ग्रामीण आग बुझा पाते आग की लपटें तेज होने के जॉन देखते ही देखते घर में रखे खाने पीने के लिए अनाज व कपड़े सहित अन्य सभी समान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों पीड़ितों का आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जो मेहनत कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है।