आईआईएमएसी एलुमनी के बिहार चैप्टर का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न

1 Min Read
- विज्ञापन-

पटना. आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर का वार्षिक मिलन समारोह कनेक्शन्स 2024 रविवार को शहर के होटल पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल में आयोजित किया गया. इसमें बिहार के कोने-कोने से बड़ी संख्या में केंद्र सरकार के इस संस्थान से पढ़ाई कर चुके पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं शामिल हुए. सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने इस दौरान आईआईएमसी में बिताएं अपने सुनहरे दिनों को याद किया।

- Advertisement -
Ad image

समारोह के पहले सत्र में लेखक कपिल शर्मा और अमरजीत कुमार ने लेखन के क्षेत्र में हाल में आए बदलावों की चर्चा की साथ ही अपने लेखन से जुड़े अनुभवों को साझा किया. इस मौके पर अमरजीत कुमार की पुस्तक द लार्सनी ऑफ फेट का लोकार्पण किया गया।

वहीं आईआईएमसी के एलुमनी विशाल गौरव और राहुल कुमार को सम्मानित किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस मौके पर एसोसिएशन के बिहार चैप्टर अध्यक्ष भोलानाथ, उपाध्यक्ष केके लाल, वरिष्ठ एलुमनी प्रमोद मुकेश, समी अहमद, महासचिव साकिब खान, प्रभाष झा, आलोक कुमार, नीरज कुमार, अजय नंदन, विक्रम गोयल, सत्यवर्त मिश्रा, अमृता तेजस्वी, विदुर भारती समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page