औरंगाबाद. नगर थाना क्षेत्र के दानी बिगहा स्थित सत्येन्द्र नारायण सिन्हा पार्क के समीप बुधवार की सुबह दो बाइक की टक्कर से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान दानी बिगहा मुहल्ला निवासी अतुल कुमार के रूप में हुई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर दानी बिगहा स्थित सत्येन्द्र नारायण सिन्हा पार्क घूमने के लिए जा रहा था. जैसे ही पार्क के समीप पहुंचा तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक वाले में टक्कर मार दी जिससे अतुल घायल हो गया.
घटना के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया. वहीं साथ मे रहे दोस्त व आसपास के लोगो द्वारा उसे उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया. हालांकि चिकित्सकों ने बताया कि युवक की स्थिति पहले से अब बेहतर है.