औरंगाबाद: नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिया पंचायत सरकार भवन की चाहरदीवारी की निर्माण हेतु कार्यो की रोकथाम के बाद नवीनगर अंचलाधिकारी द्वारा जमीन नापी की स्वीकृति दे दी हई है. दरअसल, यह स्वीकृति नवीनगर अंचलाधिकारी द्वारा एक पत्र जारी कर दिया गया है. पत्र में आगामी 9 जनवरी को जमीन नापी की तिथि निर्धारित की गई है.
इस संबंध में बैरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि वर्ष 2009 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुआ था. भवन निर्माण के एक वर्ष बाद ही अज्ञात चोरों द्वारा भवन से सभी सामानों की चोरी कर ली गई थी. कुछ दिन पूर्व नवीनगर बीडीओ द्वारा वर्तमान मुखिया की देखरेख भवन के चाहरदीवारी का निर्माण कराने का आदेश दिया गया.
हालांकि उस दौरान कुछ लोगों द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया और कार्य को बंद करा दिया गया. इसके बाद अंचलाधिकारी द्वारा अधिकारियों की देखरेख में 9 जनवरी को सरकारी अमीन से नाली कराने का आदेश दिया गया. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के आसपास जितने भी लोगों का जमीन है, उन सभी लोगो को 9 जनवरी को नापी के दौरान हाजिर होना है.
सरकारी जमीन द्वारा पंचायत सरकार भवन की जमीन की माफी की जाएगी. आसपास के जमीनों को भी नाला जाएगा. इसके बाद पंचायत सरकार भवन के चाहरदीवारी का निर्माण कराया जाएगा. नापी के दौरान बीडीओ, सीओ व पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहेंगे.