ऑल इंडिया बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल अशरफ राइन ने महागठबंधन पर और नीतीश कुमार पर उठाए सवाल

1 Min Read
- विज्ञापन-

जाति आधारित गणना के बाद भी 85% पिछले अति पिछड़े व दलित मुसलमान के साथ नाइंसाफी और न्याय किया जा रहा है

- Advertisement -
Ad image

जदयू पार्टी से खालिद अनवर को फिर से विधान परिषद भेजने का किया विरोध

राजद पार्टी से अब्दुल बारी सिद्दीकी और सैयद फजल अली को विधान परिषद मनोनीत करने पर भी विरोध जाहिर किया

- Advertisement -
KhabriChacha.in

 

स्वर्ण मुसलमानों का नहीं मिलने के बावजूद भी उन्हें मनोनीत किया गया है

दलित मुसलमान की संख्या निर्णायक है उसके बावजूद भी विधान पार्षद में सदस्य के रूप में मनोनीत नहीं किया गया

लोकसभा चुनाव में भी अगर इस तरह की अनदेखी की जाएगी तो आने वाले समय विरोध होगा

ऑल इंडिया बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा नई पार्टी बनाकर विरोध करेगी इन पार्टियों का

बीजेपी अगर अपने रवैये में बदलाव करें तो मुस्लिम समाज उनके साथ जुड़ने को तैयार है।

Share this Article

You cannot copy content of this page