औरंगाबाद: नवीनगर प्रखंड के काशी तेंदुआ गांव के समीप डीएवी स्कूल के छात्रों से भरी बस पलट गई. बस पर सवार लगभग 19 छात्र-छात्राएं घायल हो गए. घायलों में आयुष कुमार, लक्ष्मी लता, रिचा कुमारी, नवाब अली, सरिया एजाज, आर्यन पाठक, मो शबाहत, फैजल खान, स्वामी कुमारी, आर्यन कुमार, रिचा सिंह, आयुष कुमार, आर्यन कुमार, सौरभ कुमार समेत अन्य शामिल है.
घटना के संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि नवीनगर डीएवी की बस झारखंड के जपला से बच्चों को लेकर चली थी. हालांकि प्रतिदिन जपला से दो बसें बच्चों को लेकर विद्यालय जाती थी, लेकिन आज एक ही बस जपला से बच्चों को लेकर विद्यालय के लिए चली थी. जैसे ही काशी तेंदुआ गांव के समीप पहुंची तभी ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और बस पलट गई.
हालांकि लोगों का कहना है कि बस अनियंत्रित होने के बाद चालक बस से कूदकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग व थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का उपचार किया गया. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
घटना के सम्बंध में डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि जपला से विद्यालय आने के दौरान सभी बच्चे कैजुअल्टी का शिकार हो गए है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर नवीनगर बीडीओ, सीओ अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हालचाल जाना.