नराही सरपता गांव में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: जम्होर थाना क्षेत्र के नाराही सरपता गांव में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ सोमवार के कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ जो 20 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले चार दिवसीय महायज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा सह जलभरी का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान भक्ति मय नारों से पूरे इलाकों में आध्यात्मिक चेतना प्रवाहित हुई और लोग भागवत भजन में लीन हो गए।

- Advertisement -
Ad image

हरिद्वार के संतों द्वारा प्रवचन का आयोजन: बताते चलें कि पूरे 4 दिन तक प्रत्येक शाम शांतिकुंड हरिद्वार के संतो द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा 23 मार्च को इस महायज्ञ के दौरान निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का भी आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर गांव वासियों में उल्लास और उत्साह तथा उमंग देखा जा रहा है।

वहीं इस यज्ञ के कार्यकर्ता के रूप में अध्यक्ष लालू जी (धनाव) औरंगाबाद जिला ट्रस्टी नवनीत कुमार, सासाराम उप जून के समन्वयक नीरज कुमार सिंह, गौतम सिंह, अमिलौना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुनी सिंह, विकास कुमार मेहरोत्रा, विनोद कुमार जम्होर थाना प्रभारी इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वही अध्यक्ष श्री लालू जी ने बताया कि यज्ञ हमारी सनातन संस्कृति का धरोहर है। इस आयोजन से वातावरण के शुद्धिकरण के साथ-साथ आचरण सामाजिक संरचना का भी शुद्धीकरण हो जाता है। भक्ति में वातावरण के साथ-साथ भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page