सांसद सुशील कुमार सिंह ने सरकार से किया सवाल, पूछा- बिहार में हिंदू होना गुनाह है क्या

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान शुक्रवार को बिहार के विभिन्न जिलों में हुए हिंसा के बाद बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है। इसको लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार सरकार को हिंदू विरोधी करार दिया है।

- Advertisement -
Ad image

हिन्दू विरोधी है जदयू की सरकार: आज अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता आयोजित कर सांसद ने कहा कि वह बिहार सरकार से एक सवाल किया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार यह बताए कि बिहार में सनातनी धर्म का पालन करना या हिंदू होना गुनाह है। क्योंकि रामनवमी को लेकर जितने भी पूजा समितियों थी उन्हे जुलूस निकालने की अनुमति नहीं प्रदान की गई। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है जिसको लेकर जनता समय पर उसका जवाब देगी।

गृह मंत्री के कार्यक्रम से डर गई बिहार सरकार: ने कहा कि सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह मनाई जा रही है और उसमे दो अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह जी को आना था। मगर एक कुचक्र रचकर उनके कार्यक्रम को बिहार सरकार ने रद्द करवाया। क्योंकि बिहार सरकार डरी हुई है और वह जानती है कि गृह मंत्री के आने से उसके कुकृतियों का पर्दाफाश होगा। लेकिन सरकार के द्वारा किए गए कार्य के नतीजे को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page