औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करने मंगलवार की शाम बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे। जहां उन्होंने सदर प्रखंड के बसडीहा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे।
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा जो बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया गया है। उसमे कही भी बिहार के विकास की चर्चा नहीं है। इतना ही नहीं उक्त घोषणा पत्र में न नौकरी की बात,न रोजगार की बात, न किसानों की बात और न ही पलायन कैसे रुके उसकी चर्चा है।
यानी की बड़का झूठा पार्टी का घोषणा पत्र सिर्फ एक छलावा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने के बयान पर चुटकी ली और कहा कि मोदी जी कम से कम झूठ तो ऐसे मत बोलिए कि गोबर को हलवा बना दीजिए। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए 5 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही और यह भी कहा कि उनके साथ धोखा हुआ और नीतीश चाचा पलटी मार गए।
बीजेपी को छोड़कर जब आए थे तो माफी मांगकर मोदी जी को भगाने की बात कही थी और हमने खुद उप मुख्यमंत्री रहकर उन्हे मुख्यमंत्री बनाया। भले ही इंडिया गठबंधन ने केंद्र में किसकी नेतृत्व रहेगी उसका डिसाइड नही किया है लेकिन अपने भाषण के दौरान श्री यादव ने औरंगाबाद से राजद के प्रत्याशी को जीताकर केंद्र में राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।
तेजस्वी यादव ने बिहार में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा में बिहार में अपराध पर किए जा रहे हमले पर करारा जवाब दिया। कहा कि योगी जी मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने ऊपर के 40 – 50 अपराधिक मुकदमे को खत्म किया और यहां आकर प्रवचन बांच रहे है।
मुख्यमंत्री का काम प्रवचन बांचना नही राज्य का विकास करना है। यूपी से भागकर आए लोगों को हमने नौकरी देने का काम किया। उन्हे टीचर बनाया। राज्य को बर्बाद कर दिया और यहां ज्ञान देने चले है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार है यहां आपका नही चलेगा। बिहार वाले उड़ती चिड़िया के हाड़ में हरदी लगा देते हैं।
उन्होंने कहा कि वे लोग राम को बेचते है मगर हमलोग राम के आदर्शो पर चलते हैं। राम जी चाहते थे कि उनके राज्य में शांति और खुशहाली रहे। उनके आदर्श पर चलकर हम काम बांट कर खुशहाली लाने का कार्य कर रहे हैं।