मिस बिहार आइकॉन का पटना ऑडिशन संपन्न

2 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

पटना, मिस बिहार आईकॉन का पटना ऑडिशन W7 Cafe राजीव नगर रोड No 1/2 पटना में संपन्न हुआ।आरआर फिल्मस प्रोडक्शन की ओर से आयोजित ” मिस बिहार आइनल” फाइनल 10 मार्च को होगा।

आरआर फिल्मस प्रोडक्शन के डायरेक्टर और मिस बिहार आइकॉन के आयोजक राज रंजन ने बताया कि ” मिस बिहार आइकॉन ” का ऑडिशन और भी बिहार में कई जगह होंगे इसके लिये रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये गये हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

16 से 28 उम्र की युवतियों इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हैं। फाइनलिस्ट 30 कंटेस्टेंट होगी ।*विजेता को 51000 रूपये

पहली रनर अप को 21000रूपये और दूसरी रनरअप को 11000 रूपये और अतरिक्त लाभ दिये जायेंगे। पटना ऑडिशन में “सेलिब्रिटी गेस्ट & जज रोहणी झा ,जज सुश्री बिस्वास, राज रंजन , ज्यूरी शशि शर्मा , गेस्ट प्रेम जी , और उनके टीममेब,राजकुमार , विकाश सिंह शुभम, निशांत , रितेश, आदित्य,विवेक बबलू,अभिषेक और W7 के ऑनर विकाश कुमार, विश्वजीत भी सामिल थे।

राज रंजन ने बताया कि बिहार की प्रतिभा जो मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिये हम ये मिस बिहार आइॅकान लेकर आये हैं.मिस बिहार आइकॉन का फिनाले 10 मार्च 2024 को फाइनल होगा। शो में हिस्सा लेने के लिये 7557718008 / 7780055707 पर संपर्क करे।

Share this Article

You cannot copy content of this page