औरंगाबाद: नेशनल हाइवे 19 पर नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के समीप बुधवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ओवरटेक करने के दौरान साइकिल सवार 60 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया, जिससे वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव निवासी विलाश मेहता के रूप में हुई है.
औरंगाबाद बाजार जाते समय घटी भयावह घटना: जानकारी के अनुसार विलाश मेहता प्रतिदिन साइकिल से औरंगाबाद शहर बाजार करने जाते थे. प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी साइकिल से बाजार करने औरंगाबाद बाजार जा रहे थे. जैसे ही शहर के नेशनल हाईवे 19 स्थित महाराणा प्रताप चौक के समीप पहुंचे की पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ओवरटेक करने के दौरान रौंद दिया, जिससे विलाश मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भयावह था कि अनियंत्रित ट्रक साइकिल को पूरी तरह कुचल डाला और उसी के चपेट में विलाश मेहता आ गए.
लोगो की मदद से गस्ती दल की पुलिस लायी अस्पताल: घटना के बाद आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई. उसी दौरान नगर थाना की गस्ती दल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं गस्ती दल की पुलिस द्वारा भाग रहे ट्रक को जब्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया.
ट्रक जब्त व चालक को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस: अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है.
क्या कहते है नगर थानाध्यक्ष: घटना के सम्बंध में नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हुई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.