औरंगाबाद: सदर प्रखंड के मौला नगर गांव में गांव के ही चार महादलित परिवार के घरों में अचानक आग लग गई। इस अगलगी की घटना में रामाशीष राम एवं उदल राम के दस हजार रुपये नगद सहित कपड़े, बिस्तर, अनाज, बर्तन के साथ-साथ लाखों रुपए की सामग्रियां जलकर राख हो गई। इतना ही नहीं इस अगलगी की चपेट में इंदल राम एवं चितरंजन राम के भी घर जल गए और उनके भी सभी सामग्रियां आग में स्वाहा हो गई। चारों परिवार अगलगी के कारण खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने को मजबूर हो गए।
अगलगी की सूचना लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला प्रवक्ता रोहित सिंह को जैसे ही मिली उन्होंने इसकी सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी को देते हुए दमकल की गाड़ी मंगवाई और घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक चारो महादलितों के घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गए थे। इस घटना में महादलित परिवार के दो जानवर भी झुलस गए जिसमें एक भैंस की मौत हो गई और एक गाय की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने इस मामले में जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।