महागठबंधन के नेताओं को देखना भी नहीं चाहती जनता
गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया ।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार में चार सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होना तय है। सभी चारो सीटों पर एनडीए की जीत होगी।भाजपा प्रवक्ता मिश्र ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महागठबंधन के नेताओं के इतने काले कारनामे सामने आ चुके हैं कि वोट देना तो दूर ,जनता उनका चेहरा भी देखना नहीं चाहती। 2025 चुनाव में महागठबंधन की होनेवाली भारी हार का आगाज इसी उपचुनाव से होनेवाला है।
मिश्र ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण महागठबंधन की ग्रह-नक्षत्र की दशा ठीक नहीं चल रही। महागठबंधन में कांग्रेस और राजद राहू और केतु हैं। इनकी छाया जहां पड़ेगी, उसका नुक़सान होना तय है। मिश्र ने कहा कि वह जमाना गुजर गया, जब बिहार की जनता महागठबंधन के नेताओं के झांसे में आ जाती थी। अब बिहार के लोग महागठबंधन के नेताओं को देखना भी नहीं चाहते।
उपचुनाव में बिहार के लोग एनडीए प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देने के लिए मतदान की तिथि का इंतजार कर रहे हैं। बिहार के मतदाताओं के सामने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार है, और वे इसी को बरकरार रखना चाहते हैं। बिहार के लोग जानते हैं कि डबल इंजन मतलब डबल रफ्तार से विकास।