प्रदीप भारद्वाज
शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत आमस प्रखंड के हमजापुर जेल रोड में स्थित संत मरियम अकादमी में स्वतंत्रता दिवस उमंग उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
स्कूल के डायरेक्टर कैफ़ी खान ने ध्वजारोहण कर आजादी की लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को नमन करते हुए छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों का जीवन राष्ट्र की सेवा और रक्षा करने के लिए हम सभी को प्रेरित करता है। देश है तो हम हैं की भावना प्रत्येक नागरिक के मन में होनी चाहिए।
बतौर मुख्य अतिथि हाफिज साजिद रज़ा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारे देश ने स्वतंत्रता की नई सुबह देखी। आज का दिन स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए हम सब को एकजुट होकर काम करना होगा।
इस मौक़े पर विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन फिज़ा खान ने किया।इस अवसर पर संत मरियम अकादमी की प्रिंसिपल बेनजीर खान शिक्षक शुभम कुमार तौहीद मल्लिक हाफिज साजिद साहब सिमरन खान तसलीमा अरिशा हुसैन नाज़ परवीन यासमीन शमरीना खान मुस्कान सिद्दीक़ी के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।